केके पाठक के आदेश पर सरकारी स्कूलों से 20 लाख से अधिक बच्चों के नाम कटे, छात्रों के स्कूल से गायब रहने के की गई कार्रवाई
MUZAFFARPUR : बिहार में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में लंबे समय से गायब बच्चों पर बड़ा एक्शन लिया है. एसीएस केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत राज्यभर के 20 लाख 87 हजार 63 बच्चों का नाम स्कूलों से काट दिया है. इसमें 9वीं से 12वीं तक के बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी संख्या दो लाख से अधिक है. ऐसे में इन बच्चों की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी प्रभावित होने की संभावना है.
माध्यमिक शिक्षा निर्देशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इसे लेकर सभी जिला के डीईओ को निर्देश दिया है. जिला समेत राज्य के विद्यालयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है. इस क्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी विद्यालय से लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं. जिलावार नामांकन रद्द किए गए विद्यार्थियों की सूची विभाग की ओर से जारी की गई है.
जिन विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया गया है. उनमें से कक्षा 9वी से 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों की संख्या 2,66,564 है. इनकी इनकी मैट्रिक इंटर परीक्षा में शामिल होने का शंसय है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU