आमरण अनशन से उठाए गए प्रशांत किशोर, पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

आमरण अनशन से उठाए गए प्रशांत किशोर, पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

PATNA : BPSC 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे थे. पटना पुलिस में प्रशांत किशोर को प्रतिबंधित इलाके में अनशन करने से मना किता था. उसके बावजूद भी प्रशांत किशोर वही बैठे थे. इसी पर कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर के साथ कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

जन सुराज के समर्थकों ने कहा कि सुबह साढ़े तीन बजे पुलिस ने लाठी और लात चलाकर उन्हें हटा दिया. प्रशांत किशोर को मारा गया नीतीश सरकार पीके से डर गई है. उन्हें एक अपराधी की तरह वहां से उठाकर ले जाया गया. खबर यह भी है कि प्रशांत किशोर के समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा है. बड़ी संख्या में मौजूद जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पीके को हिरासत में लिए जाने को लेकर हंगामा कर दिया. एम्स अस्पताल के बाहर सुबह-सुबह गहमागहमी का माहौल बन गया.

पटना डीएम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी के  प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था. प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था. अब प्रतिबंधित क्षेत्र में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल ख़ाली नहीं किया गया. इसके बाद आज दिनांक 06.01.2025 को सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ़्तार किया गया है. वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है.

जन सुराज के तरफ से यह दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर को आज सुबह पुलिस आमरण अनशन से हिरासत में ले गई है और पिछले 5 घंटे से उन्हें पटना के आसपास घुमा रही है. पुलिस उन्हें AIIMS में एडमिट नहीं करा पाई क्योंकि वहां जन सुराज के समर्थक भारी संख्या में जमा हो गए. जन सुराज पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रशांत किशोर को नौबतपुर की तरफ से पुलिस मेडिकल जांच के लिए पटना की तरफ बढ़ रही है. PMCH या NMCH ले जाने की संभावना है. हालांकि, डीएम चंद्रशेखर ने पूर्व में कहा था कि पीके की मेडिकल जांच एम्स में करा दी गई है, उनका स्वास्थ्य ठीक है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU