ठंड में ठिठुरते ट्रक ड्राइवर और खलासी, ट्रकों की लगी लंबी कतार, इनकी परेशानी सुनेगा कौन?

ठंड में ठिठुरते ट्रक ड्राइवर और खलासी, ट्रकों की लगी लंबी कतार, इनकी परेशानी सुनेगा कौन?

ARA : बिहार में सर्दी का सितम लगातार बढ़ते जा रहा है. जरा सोचिए, इस सर्द रातों में जब आप हम कंबल और रजाई में भी ठंड को महसूस कर रहे हैं. वही सड़क पर ट्रक ड्राइवर और खलासी कैसे अपनी रातों को काटते होंगे. वह भी एक जगह खड़े होकर. बिहार के सकदीपुर से सहार वाले रास्ते में इस समय ट्रकों की लंबी कतार लग रही है. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ट्रक ड्राइवर ने वीडियो भेजा है और देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ से आग्रह किया है कि आप इस मामले को विभाग और प्रशासन के संज्ञान में दे.

 

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रकों की लंबी कतार लगी है. ड्राइवर बता रहा है कि वह 2 जनवरी से इस ट्रक की लाइन में लगा है और 24 घंटे में महज 2 किलोमीटर ही गाड़ी आगे बढ़ी है. ट्रक ड्राइवर का यह भी कहना है कि अगर इस लंबी कतार के बीच में अगर कोई गाड़ी खराब हो जाती है और कोई ड्राइवर उसके पीछे गाड़ी ओवरटेक करके निकालने का कोशिश करता है तो पुलिस के द्वारा 500 तक का जुर्माना वसूला जा रहा है.

 

तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है कि घना कोहरा है और ट्रकों की लाइन लगी हुई है. ड्राइवर बता रहा है यह गाड़ियों की कतार करीब 30 से 35 किलोमीटर लंबी है. इसके आगे ड्राइवर बोल रहा है कि जो भी गाड़ी खड़ी है उसके चालान की वैधता में 24 घंटे की है जो समाप्त हो चुका है. अब इसके बारे में कौन देखेगा?. किस तरीके से ड्राइवर भूखे प्यासे ट्रकों के साथ खड़े हैं और मरने की स्थिति है. इसका जिम्मेदार कौन है?.

इसके आगे ड्राइवर का कहना है कि अगर सुचारू तरीके से ट्रकों का परिचालन नहीं हो सकता है तो बालू को बंद कर देना चाहिए. वह बार-बार देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ से इस मामले को विभाग के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का आग्रह कर रहा है. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ भी ट्रक ड्राइवर और खलासियों की स्थिति को विभाग के वरीय अधिकारियों तक के संज्ञान में देना चाहता है, ताकि इस ठिठुरते ठंड में ट्रक ड्राइवर और खलासी अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचे और उनको भी इस तरीके की जिंदगी जीने की जरूरत ना पड़े.

REPORT - KUMAR DEVANSHU