प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के बाद उनके वैनिटी वैन को भी किया गया जप्त, जानिए वैनिटी वैन का मालिक कौन?

प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के बाद उनके वैनिटी वैन को भी किया गया जप्त, जानिए वैनिटी वैन का मालिक कौन?

PATNA : जब से प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया गया है. तब से उनके वैनिटी वैन खूब चर्चा में है. अब इस वैनिटी वैन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है और इसे आरटीओ ऑफिस लाया गया है. जहां इसकी जांच की जाएगी. इस वैनिटी वैन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि वैनिटी वैन में तो एक्टर-एक्ट्रेस बैठते हैं. प्रशांत किशोर का कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है. आपको बता दे प्रशांत किशोर एक बार मीडिया चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान वैनिटी वैन के सवाल पर आप आग बबूला हो गए थे.

 

अब जानिए कि इस वैनिटी वैन है किसका? - 

प्रशांत किशोर जिस वैनिटी वैन से चलते है, उसका मालिक सनस्टार सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. अब ये जानिये कि इस कंपनी के मालिक कौन हैं. इस कंपनी के तीन डायरेक्टर हैं. उनके नाम हैं सुशील कुमार सिंह, रूबी सिंह और अशोक बहादुर है. अब आप रूबी सिंह के बारे में जानिये रूबी सिंह बिहार के पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह की पत्नी हैं. यानि सनस्टार कंपनी और वैनिटी वैन दोनों का संबंध पूर्व सांसद उदय सिंह से है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU