बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल करेंगे नामांकन, चुनाव प्रक्रिया शुरू
PATNA : भारतीय जनता पार्टी में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया बिहार में शुरू हो रही है. इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल नामांकन करेंगे. इसी कड़ी में 18 जनवरी को दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. 19 जनवरी को बापू सभागार में होने वाली राज्य परिषद की बैठक में इनके निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक मोहर लग जाएगी.
राज्य परिषद में शामिल होने के लिए बिहार संगठन के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर बिहार आ रहे हैं. वह 18 जनवरी की शाम में बिहार आ जाएंगे. पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को बापू सभागार में पार्टी के प्रदेश परिषद की बैठक होगी. इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके एक दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल नामांकन करेंगे ताकि प्रदेश परिषद की बैठक में उस पर मोहर लगा सके.
मालूम हो कि सात जनवरी तक 39 जिलाध्यक्षों का निर्वाचन हो जाएगा. पार्टी की 77 हजार 392 बूथ में से लगभग 55 हजार बूथों के अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. वहीं 1422 मंडल में से 1340 मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं. पहले पार्टी की 1137 मंडल इकाई ही थी. पार्टी ने इस बार 45 के बदले 52 संगठन जिला बनाया है. वहीं, इसको लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ.जायसवाल ने कहा कि बूथ, मंडल, प्रखंड से लेकर जिलाध्यक्ष के पद पर नेताओं के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है. पार्टी ने इसमें सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. केवल अनुसूचित जाति से 103 मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. जबकि पहली बार 49 महिलाओं को प्रखंड और मंडल अध्यक्ष बनाया गया है.
इधर, जिलाध्यक्षों की औपचारिक घोषणा समारोह आयोजित कर की जाएगी. इन कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा के दौरान पार्टी के एक-एक वरीय नेता, क्षेत्रीय प्रभारी, सह क्षेत्रीय प्रभारी, जिला प्रभारी, चुनाव पर्यवेक्षक, सांसद/विधायक मौजूद रहेंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU