प्रशांत किशोर को मिली जमानत, आज सुबह हुई थी गिरफ्तारी
PATNA : प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीके के समर्थकों के साथ हुए हंगामे के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए फतुहा ले जाया गया. इसके बाद उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. बता दें कि पीके और उनके 43 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था, साथ ही 15 वाहन भी जब्त किए गए थे. यह कार्रवाई पटना में उनके धरने के बाद हुई है, जिसके लिए प्रशासन ने उन्हें निर्धारित जगह पर धरना देने को कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पुलिस पटना फतुहा से सीधे पटना के बांकीपुर सिविल कोर्ट लेकर आई. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने पुलिस और प्रशांत किशोर की बात सुनने के बाद 25 हजार के PR बॉन्ड पर जमानत दे दी. इससे पहले फतुहा अस्पताल में पीके का मेडिकल चेकअप कराया गया. जन सुराज पार्टी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि एम्स प्रशासन ने पीके का मेडिकल चेकअप कराने से इनकार कर दिया था, इसलिए पुलिस उन्हें एंबुलेंस में लेकर सुबह से घूमती रही.
पीके की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया था. पीके और उनके लगभग 43 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है साथ ही, 15 वाहनों को भी जब्त किया गया है, जिसमें पीके की वैनिटी वैन भी शामिल है जब्त की गई वैनिटी वैन को डीटीओ कार्यालय में रखा गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU