CM नीतीश प्रगति यात्रा तहत पहुंचे वैशाली, कई योजनाओं का दिया सौगात 

CM नीतीश प्रगति यात्रा तहत पहुंचे वैशाली, कई योजनाओं का दिया सौगात 

VAISHALI : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज वैशाली पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदी से मुलाकात की और उनके काम की खूब सराहना की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार में चल रहे सियासी कयासों पर दो टूक जवाब दे दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली के ग्राम नगवां पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने 318 करोड़ की लागत से 125 योजना उद्घाटन और शिलानायास किया. सीएम नीतीश ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत पोखर के सौन्दर्गीकरण का भी लोकार्पण किया. साथ ही तालाब, ग्रामीण पुस्तकालय का लोकार्पण और खेल मैदान में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन/शिलान्यास किया.

सीएम ने कहा कि अब महिलाएं बहुत अच्छे तरीके से बोलने लगी हैं, पहले कुछ नहीं बोलती थीं. यहां तो पहले स्वयं सहायता समूह था ही नहीं. जीविका का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में और जगह था, इसके हिसाब से हमने नामकरण किया जीविका. जिसके बाद केंद्र ने पूरे देशभर में उसको कह दिया आजीविका और हम जीविका दीदी कहते हैं. कितनी बड़ी संख्या में हो गई हैं. हमलोग लगातार कही भी जाते हैं तो देखते हैं. अब इसको शहरी क्षेत्र में भी शुरू कर दिए हैं. अब जरा देख लीजिए, महिलाएं पहले कहां उतना बढ़िया दिखती थीं और अब कितना बढ़ियां से रहती हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU