चीन वाले HMPV वायरस की इंडिया में एंट्री, 3 और 8 माह के 2 बच्चे पॉजिटिव
DESK : चीन में तेजी से फैल रहे HMPV वायरस का अब भारत में भी एंट्री हो गया है. HMPV वायरस के तीन केस इंडिया में भी डिटेक्ट हुए हैं. कर्नाटक में इस वायरस के दो मामले सामने आने के बाद गुजरात के अहमदाबाद एक मामला सामने आया है. आपको बता दे, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक आठ महीने का और एक तीन महीने का बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. वही गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के संक्रमित बच्चों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है. ऐसे में अब तक देश में कुल तीन मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग में वायरस को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है.
चीन में HMPV वायरस के प्रकोप ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है. कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है. विशेषकर बच्चों में इस वायरस का प्रकोप ज्यादा देखा जा रहा है. भारत सरकार इस स्थिति को गंभीरता से ले रही है. केंद्र सरकार ने HMPV वायरस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है और सांस संबंधी बीमारियों की निगरानी के निर्देश दिए हैं. ICMR को HMPV वायरस के रुझानों पर नजर रखने और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए कहा गया है साथ ही, विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी ताजा अपडेट साझा करने का अनुरोध किया गया है.
इस खतरनाक वायरस के लक्षण की बात करें तो इसमें भी कोराना जैसे लक्षण हैं इससे संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार और खांसी, सांस लेने में परेशानी, फेफड़ों में संक्रमण, नाक बंद होना, गले में घरघराहट जैसी परेशानियां हो सकती है. यह भी कोरोना की तरह ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. बता दें कि HMPV वायरस का भारत में प्रकोप एक गंभीर चुनौती बन सकती है. सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं. ऐसे आम लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए और सांस संबंधी लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए.
REPORT - KUMAR DEVANSHU