पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं, तीन बार अनियमितता पाए जाने पर संचालक के खिलाफ हो सकता है एक्शन

पेट्रोल पंप पर नियमित रूप से पेट्रोल, डीजल भरवाने के लिए लोग जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल और डिजल के अलावा पेट्रोल संचालक को कुछ सुविधाएं लोगों को देनी ही होती हैं। पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ आम लोगों को कई सुविधाएं फ्री में मिलती हैं। वहीं जनसुविधाओं में कोई कमी या खामी पाए जाने पर कार्रवाई तक हो सकती है। सरकार की..

पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं, तीन बार अनियमितता पाए जाने पर संचालक के खिलाफ हो सकता है एक्शन

परिवहन विभाग राज्य के सभी पेट्रोल पंप पर शौचालय, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर सख्त नजर आ रहा है। वहीं बिहार में भी पेट्रोल पंपों पर शौचालय और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी होने पर लाइसेंस निलंबित किए जा सकते हैं। परिवहन विभाग ने पहले जारी आदेश का हवाला देते हुए पंप संचालकों को जनसुविधाओं पर ध्यान देने को कहा है। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय और यूरिनल की सुविधा जरूरी है। मूलभूत सुविधाओं वाले पेट्रोल पंप का ही लाइसेंस रिन्यू किया जाएगा। अगर किसी भी पेट्रोल पंप में इन सुविधाओं की कमी पाई जाती है तो लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।

पेट्रोल संचालक को कुछ सुविधाएं लोगों को देनी ही होती हैं

बता दें कि पेट्रोल पंप पर नियमित रूप से पेट्रोल, डीजल भरवाने के लिए लोग जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल और डिजल के अलावा पेट्रोल संचालक को कुछ सुविधाएं लोगों को देनी ही होती हैं। पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ आम लोगों को कई सुविधाएं फ्री में मिलती हैं। वहीं जनसुविधाओं में कोई कमी या खामी पाए जाने पर कार्रवाई तक हो सकती है।  वहीं U P के फर्रुखाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने पेट्रोल पंप पर मिलने वाली फ्री सेवाओं के बारे में जानकारी दी है।

45 दिन के लिए निलंबित कर दी जाएगी

दरअसल जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि पेट्रोल और सीएनजी पंपों पर शौचालय पेयजल और वाहनों के टायरों में हवा भरने जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करने के संबंध में चेतावनी जारी की गई है। यदि उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई तो जुर्माना लगेगा। उन्होंने बताया कि तीन बार अनियमितता या खामियां पाए जाने पर पेट्रोल पंप की आपूर्ति व बिक्री 45 दिन के लिए निलंबित कर दी जाएगी।

बाथरूम की सुविधा भी मुफ्त होती है

जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव  ने बताया कि पेट्रोल पंप पर गाड़ी के टायर में फ्री में हवा भरवा सकते हैं। पेट्रोल पंप पर पीने का पानी मुफ्त मिलना चाहिए। यहां आरओ या वाटर कूलर की सुविधा मुहैया कराना जरूरी है। जिससे आमलोग आसानी से पानी पी सकते हैं। साथ ही पेट्रोल पंप पर बाथरूम की सुविधा भी मुफ्त होती है। आप इसे किसी भी वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इमरजेंसी में फ्री कालिंग सुविधा 

जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने यह भी बताया कि इमरजेंसी के दौरान पेट्रोल पंप से बिना पैसा दिए  फ्री कॉल कर सकते हैं। यह सुविधा पंप मालिक की ओर से दी जाती है।इसके अलावा पेट्रोल पंप पर फर्स्ट एड बॉक्स की भी सुविधा होती है। इसमें जरूरी दवाइयां और मरहम पट्टी रहती हैं। जो आप इमरजेंसी में उपयोग कर सकते हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने के दौरान अगर वहां आग लग जाती है, तो वहां फायर सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध होती है। जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसके लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

नियमों के उल्लंघन पर क्या कार्रवाई, कितना जुर्माना

पहली बार उल्लंघन पर 10000 रुपए का जुर्माना।
दूसरी बार उल्लंघन पर 25000 रुपए का जुर्माना।
तीसरी बार उल्लंघन पर 10000 रुपए का जुर्माना और 45 दिन की बिक्री निलंबित।

नियमों के मुताबिक पेट्रोल पंप के लिए इस प्रकार से अलॉट होता है लाइसेंस 

बता दें कि पेट्रोलियम अधिनियम 1981 में लागू हुआ था। इसके आधार पर विस्तृत गाइडलाइन है जो 2002 में संशोधित हुई, जो नियमों और विनियमों को अपडेट करता है। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया की ऑयल कंपनी के तहत विज्ञापन के आधार पर आवेदन प्राप्त करते हुए लॉटरी के माध्यम से पेट्रोल पंप अलॉट होते हैं। LOI (Letter of Intent) के आधार पर संचालक जिलाधिकारी NOC का आवेदन करता है। जिसमें विभिन्न विभागों से एनओसी के आधार पर जिलाधिकारी के तहत एनओसी जारी की जाती है। जिसके आधार पर विस्फोटक विभाग डीजल, पेट्रोल संग्रहण का लाइसेंस देता है। जिसके आधार पर पेट्रोल पंप की स्थापना की जाती है। आवश्यक सुविधा के निर्माण के बाद डीजल बिक्री का लाइसेंस जिला पूर्ति अधिकारी के तहत दिया जाता है।