NEET PAPER LEAK 2024 : CBI ने दायर किया पहला चार्जशीट, 13 लोगों का नाम शामिल

NEET PAPER LEAK 2024 : CBI ने दायर किया पहला चार्जशीट, 13 लोगों का नाम शामिल

DESK : NEET UG पेपर लीक मामले में सीबीआई में 13 आरोपितों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दायर कर दिया है. सीबीआई की विशेष न्याय दंड अधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में आरोप पत्र में नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंद्र, आशुतोष कुमार1,  मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार 2, रोशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज के नाम शामिल है.

 सीबीआई के मुताबिक सभी 13 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने जिन आरोपितों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दाखिल किया है. उसमें से अधिकतर को पटना पुलिस ने में में गिरफ्तार किया था.

आपको बता दे, 5 मई को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी. उसी दिन यह बात सामने आ गई थी कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. शुरुआती दौर में नीट पेपर लीक मामले में प्रारंभिक जांच आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कर रही थी बाद में पेपर लीक के बढ़ते दायरे को देखते हुए, जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया. उसके बाद अब  सीबीआई ने 13 आरोपितों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दायर किया.

REPORT - DESWA NEWS