राम मंदिर परिसर में मोबाइल बैन!, सुरक्षा को लेकर बनाए गए कई नियम

राम मंदिर परिसर में मोबाइल बैन!, सुरक्षा को लेकर बनाए गए कई नियम

DESK : राम मंदिर की चर्चा पूरे देश में कई वर्षों से चल रहा है. अगर आप भी राम मंदिर देखने जा रहे हैं या कोई आपकी रिश्तेदारी जा रहे हैं. ये खबर आपके लिए है. अब राम मंदिर परिसर में मोबाइल लेकर जाने पर लोग रोक लगा दी गई है. मंदिर निर्माण समिति ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गया है.

 

मंदिर निर्माण समिति में फैसला किया गया है कि, 25 मई से राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर कड़ी पाबंदी होगी. नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई. मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर निर्माण पूरा करने और परकोटा निर्माण की डेडलाइन भी तय कर दी है.

निर्माण समिति का कहना है कि, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया गया है और इसका सम्मान सभी श्रद्धालुओं को भी करना चाहिए. समिति की तरफ से यह भी कहा गया है कि, मंदिर परिषद के बाहर ही मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान रखने की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि, मंदिर के चारों ओर 14 फीट ऊंचा परकोटा लगाया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU