कतर में भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा पर लगी रोक, विदेश मंत्रालय दी जानकारी

कतर में भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा पर लगी रोक, विदेश मंत्रालय दी जानकारी

DESK : आज विदेश मंत्रालय के द्वारा यह बताया गया कि, कतर में जो 8 पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा दी गई थी, उस फैसले पर रोक लगा दी गई है .विदेश मंत्रालय ने कहा कि, ''विस्तृत आदेश की कॉपी का इंतजार है। हमारी कानूनी टीम आठों भारतीयों के परिवारों के अगले कदम को लेकर संपर्क में हैं। सुनवाई के दौरान एंबेसडर और अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहे।.''

 

इंडियन नेवी के सभी 8 पूर्व सैनिक कतर में स्थित अल दहारा कंपनी में काम करते हैं और साल 2022 के अक्टूबर महीने से वहां की जेल में कैद थे. कतर ने नौसना के सभी 8 पूर्व जवानों पर आरोप लगाया था कि, वे सबमरीन प्रोग्राम को लेकर जासूसी कर रहे थे और भारत उनको काउंसलर एक्सेस के जरिए रिहा कराने की कोशिश कर रहा था.

 

वही, बीते 26 अक्टूबर को भी सभी पूर्व सैनिकों को फांसी की सजा सुनाई गई थी. कतर की कोर्ट के इस फैसले पर भारतीय विषय विदेश मंत्रालय ने हैरानी जताई थी और वहां की कोर्ट में अपील दायर की थी. भारत सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए, कतर की कोर्ट ने सभी 8 पूर्व भारतीय नौसेना नव सैनिकों की सजा पर रोक लगा दी है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU