आंध्र प्रदेश रेल हादसा - दो पैसेंजर ट्रेनों में हुई टक्कर, 14 की मौत 52 जख्मी

आंध्र प्रदेश रेल हादसा - दो पैसेंजर ट्रेनों में हुई टक्कर, 14 की मौत 52 जख्मी

DESK : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 52 लोग घायल हो गए पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, कांतकपल्ले में एक पैसेंजर ट्रेन ने दूसरी पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. इससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य जोरों पर है.

 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, विशाखापट्टनम-पलासा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सिग्नल का इंतजार कर रही थी, तभी पीछे से आ रही विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी. इस रेल हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 52 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकार के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने बताया है कि, हादसे के बाद 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जबकि 11 अन्य को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं 22 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

 

घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने जिला अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय लागू करने का निर्देश दिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल को दो लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU