NCERT की किताबों में अब इंडिया की जगह होगा भारत, प्रस्ताव को मिली मंजूरी, सियासत तय

NCERT की किताबों में अब इंडिया की जगह होगा भारत, प्रस्ताव को मिली मंजूरी, सियासत तय

DESK : कुछ महीनों पहले एनसीईआरटी की ओर से गठित एक समिति ने सिफारिश की थी कि, किताबों पर इंडिया की जगह भारत लिखा जाना चाहिए. जिसके बाद इसको लेकर काफी ज्यादा विचारविमर्श करने के बाद फैसला आ गया है. देशभर के स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली NCERT की किताबों में अब इंडिया की जगह भारत लिखा जाएगा. इस परिवर्तन को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT ने मंजूरी दे दी है.

 

बताया गया है कि, पैनल के सभी सदस्यों ने ‘INDIA’ को बदलकर ‘Bharat’ करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है. कुछ महीनों पहले ही इसका प्रस्ताव रखा गया था. जिसे स्वीकार कर लिया गया. अब एनसीईआरटी की नई किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ कर दिया जाएगा. बता दें कि, एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश उस वक्त की गई है. जब राजनीति गलियारे में देश का नाम INDIA को बदलकर भारत रखने की चर्चा तेज थी.

 

अभी हाल में जी-20 समिट 2023 में भी इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा की गई. राष्ट्रपति ने G20 के निमंत्रण में इंडिया की जगह भारत लिखकर भेजा था. वहीं प्रधानमंत्री की नेमप्लेट पर भी भारत लिखा हुआ था. इसके बाद इस मुद्दे को संसद में भी उठाया गया, जहां चर्चा ने जोर पकड़ लिया. अब जब NCERT की किताबों में इंडिया की जगह भारत लिखे जाने के प्रस्ताव के स्वीकृति मिल गई है तो एक बार फिर इसको लेकर सियासत गर्म होने की संभावना है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU