अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना की तारीख बदली, जानिये
DESK : 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 2024 लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होगी. इसके साथ ही कई राज्यों में विधानसभा और उपचुनाव की तारीखों का भी एलान शनिवार को चुनाव आयोग ने कर दिया था. वोटिंग के साथ मतगणना की तारीखों का भी एलान किया गया था. चुनाव आयोग ने कहा था कि, लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी.
इस बीच विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती भी होगी. लेकिन अब उसमें थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. दरअसल, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को ही खत्म हो रहा है. ऐसे में 2 जून तक हर हाल में मतगणना का काम पूरा होना हो जाना चाहिए. इसी को ध्यान रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 4 जून की तारीख तय की थी. उसमें बदलाव किया है. अब अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 जून की को होगी.
REPORT – KUMAR DEVANSHU