मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक, कई दिग्गज नेता मौजूद
DESK : अभी लोकसभा के 7वें चरण का मतदान चल रहा है. उसी बीच राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक चल रही है. तीन बजे से शुरू हुई. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हैं. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, संजय सिंह, राघव चड्डा, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन समेत कई अन्य नेता शामिल हैं.
हालांकि, इस बैठक से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दूरी बना ली है. वही, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और महबूबा मुफ्ती भी इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. आज शाम 6 बजे लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो जाएगा. 7वें और अंतिम चरण के मतदान के बाद अब सभी को 4 जून का इंतजार रहेगा.
अब 4 जून को पता चलेगा कि, किस पार्टी और गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. फिलहाल, इसके लिए तीन दिन तक इंतजार करन पड़ेगा. चुनाव के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन की दिल्ली में चल रही बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा हो रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU