PM नरेंद्र मोदी ने दिया हैशटैग #SRIRAMBHAJAN, कहा - रचनाओं को करें साझा
DESK : अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. इसको लेकर हर लोगों का अपना तथ्य है. इस पर खुलकर सब अपनी बातों को रख रहे हैं. इसी तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज अपने मन की बात कार्यक्रम में अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का जिक्र करते हुए. लोगों से आग्रह किया कि, वे उससे संबंधित भजन जैसे अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर #SRIRAMBHAJAN के साथ साझा करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है. लोग अपनी भावनाओं को कई तरीकों से व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, आपने पिछले कुछ दिनों में गौर किया होगा की श्री राम और अयोध्या पर कई नए गीत और नए भजन रचे गए हैं. कई लोगों ने नई कविताएं भी इस पर लिखी है. उन्होंने कहा इसमें कई अनुभवी कलाकार है. नए उभरते युवा कलाकारों ने भी दिल छू लेने वाली भजनों की रचना की है.
नरेंद्र मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर कुछ गाने और भजन को भी साझा किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि, ऐसा लगता है की कला जगत अपने अनूठे अंदाज में इस ऐतिहासिक क्षण को भागीदार बना रहे हैं. इसी सबको देखते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि, क्या हम सभी ऐसी रचनाओं को एक समान #के साथ साझा कर सकते हैं? मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि, आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर #SRIRAMBHAJAN के साथ साझा करें. उन्होंने कहा 'यह संकलन भावनाओं और भक्ति के प्रवाह में बदल जाएगा, जिसमें हर कोई राम के लोकाचार से ओत-प्रोत होगा'.
REPORT – KUMAR DEVANSHU