मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा के चंद्रभानु पासवान बड़ी जीत, सपा के अजित को हराया
![मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा के चंद्रभानु पासवान बड़ी जीत, सपा के अजित को हराया](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67a73a4775d34.jpg)
UP MILKIPUR : उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सामने आ गया. इस सीट से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने सपा पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को हराकर जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव नाक की लड़ाई बनी हुई थी. वहां सीधा टक्कर भाजपा और सपा के उम्मीदवारों के बीच में थी. मिल्कीपुर की जनता ने इस बार भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान पर उम्मीद जताई और उनको भारी मतों से जिताया.
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है. 30वें व अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले. जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले. इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई.
सीएम योगी ने कहा है कि दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव का नतीजे ने यह संदेश दिया है कि झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लग गया है. दिल्ली में जीते हुए प्रत्याशी, जनता और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देता हू. अब हमारा राजधानी में भी विकास और सुशासन का राज होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशक से दिल्ली बहुत पीछे हो गया था. लेकिन अब विकास की गति तेज होगी. मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी का परिवारवाद और झूठ की राजनीति की हार हुई है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए झूठ की राजनीति समाजवादी पार्टी करती है. झूठ और लूट की राजनीति हमेशा के लिए बंद हो गई.
REPORT - KUMAR DEVANSHU