ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, कई विवादों से हैं घिरी, मिला नया नाम?
MAMTA KULKARNI : हिंदी सिनेमा जगत की बहुचर्चित अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर बन गई है. उन्होंने किन्नर अखाड़े में आध्यात्मिक जीवन अपनाया. जिस तरीके से उनको महामंडलेश्वर बनाया गया है. उसको लेकर हर लोगों के मन में कई सवाल है. क्योंकि महामंडलेश्वर बनने के लिए पहले दीक्षा लेने पड़ती है और एक लंबी अवधि में तपस्या करके सांसारिक जीवन की प्रवृत्ति मार्ग को छोड़ना पड़ता है. अखाड़े का नियम है कि जो व्यक्ति महामंडलेश्वर बनता है. उसे सन्यासी होना चाहिए.
लोग यह भी कह रहे हैं कि, महामंडलेश्वर बनने के लिए संसारिक मोह-माया के लिए त्याग की भावना होनी चाहिए. पारिवारिक संबंधों से दूर होना चाहिए और वेद-पुराणों का ज्ञान होना चाहिए. अगर आप ममता कुलकर्णी के जीवन को देखेंगे तो आपको ये पता चलेगा कि कुछ समय पहले तक उनका जीवन विवादों से भरा हुआ था.
ममता कुलकर्णी का कई विवादों से नाता रहा है. जैसे की ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से दुबई में शादी!, टॉपलेस फोटोशूट और अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन ऐसे कई गंभीर विवादों में ममता कुलकर्णी का नाता रहा है. भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब संन्यासी बन चुकी हैं. किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरी के सानिध्य में वह महामंडलेश्वर बनी.
संन्यासी बनने के बाद ममता बनर्जी को अब एक नए नाम से जाना जाएगा. उनका नया नाम श्री यामाई ममता नंद गिरी होगा. ममता बनर्जी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर दुबई में रह रही थीं. हाल ही में वह भारत पहुंची थीं और अब उन्होंने संन्यास ले लिया है. फिल्म जगत में ममता का संन्यास लेना चर्चा का विषय बना हुआ है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU