जम्मू-कश्मीर के कठुआ में JCO समेत पांच जवान शहीद, घात लगाकर आतंकियों ने किया हमला
DESK : एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया है. आए दिन सेना के साथ आतंकियों का मुठभेड़ लगातार जारी है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भी सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया. जिसमें JCO समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, पांच जवान घायल है आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया. उन्होंने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका.
एक बयान जारी कर आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेवारी ली है. सेना के मुताबिक, यह आतंकी हमला कठुआ से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव में किया गया है. सेना की कुछ गाड़ियां हर दिन की तरह गुरुवार को भी गश्ती कर रही थीं. इसी दौरान आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला बोल दिया. आतंकी संगठन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, हमले में शामिल आतंकवादियों ने एम4 असाल्ट राइफल, ग्रेनेड और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया है. आने वाले दिनों में और भी हमले होने की धमकी दी गई है. आतंकी संगठन ने इसे 26 जून को डोडा में मारे गए तीन आतंकवादियों की मौत का बदला करार दिया है.
दूसरी ओर इस हमले के कुछ घंटों बाद ही चिनिगाम गांव में गोलीबारी की एक और घटना हुई थी. सेना को लश्कर ग्रुप के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बल उस क्षेत्र में पहुंच गए थे. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई थी. सेना को कुलगाम के इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.
REPORT - DESWA NEWS