PM मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर फहराया तिरंगा, सरकार 'देश में बड़े सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है'
DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराया. PM मोदी ने लाल किले पर 11वीं बार तिरंगा फहराया. मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था. इस मामले में मोदी पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. नेहरू को यह सम्मान 17 बार और इंदिरा को 16 बार मिला था.
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराने से पहले राजघाट जा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. लाल किला पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने किया. वही, पीएम मोदी को स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई. इस समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘यह देश आज़ादी के बाद उन परिस्थितियों में दशकों तक रहा, जब यह कहा जाता था कि, होता है, चलता है देश में यथास्थिति का एक माहौल बन गया था. लोग कहते थे कि, कुछ होने वाला नहीं है. हमें इस मानसिकता को तोड़ना था और हमने तोड़ा.’’ मोदी ने कहा, ‘‘देश का सामान्य नागरिक बदलाव चाहता था. हमने बड़े सुधार किए हैं सुधारों को लेकर हमारी प्रतिबद्धता चार दिन की वाहवाही के लिए नहीं है, किसी मजबूरी में नहीं है बल्कि देश को मजबूती देने के इरादे से है.’’
मोदी ने कहा, ‘‘आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं, वे हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं, दलित-शोषित-वंचित-पीड़ित हैं, हमारे नौजवानों का हौसला है, हमारी माताओं-बहनों का योगदान है.’’
REPORT - DESWA NEWS