लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, ECI करेगा चुनाव तारीखों का ऐलान

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, ECI करेगा चुनाव तारीखों का ऐलान

DESK : आज 16 मार्च 2024 को भारत निर्वाचन आयोग 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव आयोग लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा करेगा. इस बात की संभावना है कि लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में कराया जाएगा.

 

आपको बता दे, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. इससे पहले, नई लोकसभा का गठन करना अनिवार्य है ओडिशा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश व अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में खत्म हो रहा है. इन राज्यों में चुनाव तारीखों की भी घोषणा होगी. अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा, त्योहार व सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता को देखते हुए तारीखें तय की जाएंगी.

 

इस चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. देशभर में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर विचार से शुक्रवार को इन्कार कर दिया. जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, यह कोर्ट पहले ही कई बार इसकी जांच व ईवीएम से जुड़े कई मुद्दों पर विचार कर चुकी है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU