बिहार के 13 शहरों में भी ओला, उबर, सवारी अब शुरू, परिवहन विभाग दी मंजूरी

बिहार के 13 शहरों में भी ओला, उबर, सवारी अब शुरू, परिवहन विभाग दी मंजूरी

PATNA : किसी भी बड़े शहर में आवागमन के लिए लोग ओला या उबर जैसे कप सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक बने इसी तर्ज पर अब बिहार परिवहन विभाग में भी पटना के अलावा 13 और जिलों में ओला उबर र के चलने का मंजूरी दे दिया है. इस एक नई व्यवस्था की राह आसान हो गई. अब दरभंगा जैसे शहरों में भी जल्दी ही ओला उबर और रैपीडो जैसे ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.

 

जानकारी के अनुसार परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने रविवार को बताया कि, यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, मुंगेर, नालंदा, बेगूसराय, रोहतास, कटिहार और किशनगंज जिले में बाइक टैक्सी और कैब सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. पटना में पहले से ही इसका संचालन किया जा रहा है. पहले फेस में 13 जिलों में ऑनलाइन कैब सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद दूसरे फेज में 25 जिलों में इसे शुरू किया जाएगा.

 

परिवहन सचिव ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि, कैब में यूज़ होने वाले वाहनों का कैंप लगा कन्वर्जन कराये एवं वाहनों का फिटनेस और परमिट दें. श्री अग्रवाल ने कहा कि, इस सुविधा से बिहार के नागरिक को सुरक्षित सुगम और किफायती यात्रा का अवसर मिलेगा. वह अब ओला और उबर के माध्यम से अपनी यात्रा को अधिक सुरक्षित आरामदायक और सरल बना सकेंगे.

REPORT - DESWA NEWS