पटना AIIMS के डॉक्टर्स और शिवहर विधायक आमने-सामने, हड़ताल पर डॉक्टर्स, बोले-माफी मांगे चेतन आनंद
पटना AIIMS में बुधवार को हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। शिवहर विधायक चेतन आनंद और रेजिडेंट डॉक्टर्स आमने-सामने हैं। घटना के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है और अस्पताल परिसर में नारेबाज़ी शुरू हो गई है। "चेतन आनंद माफी मांगो", "डॉक्टर्स को सुरक्षा दो" जैसे नारों से माहौल गर्म है।डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक और उनके बॉडीगार्ड ने न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि गार्ड के साथ मारपीट भी की। दूसरी ओर, गार्ड सोनू और अन्य कर्मचारियों का कहना है कि जब विधायक के गार्ड को हथियार लेकर अंदर जाने से रोका गया, तो चेतन आनंद और उनके सहयोगी गुस्सा गए और हाथापाई पर उतर आए।स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है और ...

पटना AIIMS में बुधवार को हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। शिवहर विधायक चेतन आनंद और रेजिडेंट डॉक्टर्स आमने-सामने हैं। घटना के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है और अस्पताल परिसर में नारेबाज़ी शुरू हो गई है। "चेतन आनंद माफी मांगो", "डॉक्टर्स को सुरक्षा दो" जैसे नारों से माहौल गर्म है।डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक और उनके बॉडीगार्ड ने न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि गार्ड के साथ मारपीट भी की। दूसरी ओर, गार्ड सोनू और अन्य कर्मचारियों का कहना है कि जब विधायक के गार्ड को हथियार लेकर अंदर जाने से रोका गया, तो चेतन आनंद और उनके सहयोगी गुस्सा गए और हाथापाई पर उतर आए।स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है और AIIMS की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि घटना बुधवार की है।जब विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ. आयुषी अपने समर्थकों के साथ शूटिंग एकेडमी के एक घायल छात्र को देखने AIIMS पहुंचे थे।आरोप है कि इलाज में लापरवाही को लेकर डॉ. आयुषी डॉक्टरों से सवाल-जवाब कर रही थीं। इस दौरान विधायक चेतन आनंद ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे डॉक्टर नाराज़ हो गए। इसके बाद माहौल गर्मा गया।
डॉक्टर्स का पक्ष:
वहीं AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स का आरोप है कि चेतन आनंद और उनके सशस्त्र गार्ड्स ने अस्पताल परिसर में जबरन प्रवेश किया, गार्ड के साथ मारपीट की, डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी, और परिसर में हथियार लहराया।उन्होंने बताया कि एक गार्ड को हथियार के बट से घायल कर दिया गया और डॉक्टरों को उनके कार्यस्थल पर डर, धमकी और हिंसा का सामना करना पड़ा।डॉक्टरों ने चेतन आनंद, डॉ. आयुषी सिंह और उनके गार्ड्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
विधायक का पक्ष:
वहीं विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी का आरोप है कि डॉक्टरों और गार्ड्स ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें करीब 30 मिनट तक बंधक बनाकर रखा गया।उनके मुताबिक, जब वे डॉक्टरों से लापरवाही पर जवाब मांग रहे थे, तब उन्हें धमकाया गया। डॉ. आयुषी को शारीरिक चोटें भी आईं। विधायक ने कहा कि उनकी गाड़ी पर हमला किया गया और कुछ दूरी तक पीछा भी किया गया।बता दें कि मारपीट और झगड़े का एक वीडियो सामने आया है। सिटी SP वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया, 'दोनों ओर से केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है।'