तेजप्रताप यादव-ऐश्वर्या राय तलाक केस: आज 4 बजे कोर्ट में सेटलमेंट के लिए दोनों पक्षों के वकीलों की होगी बैठक

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज अहम मोड़ आने वाला है। शाम 4 बजे सिविल कोर्ट के जस्टिस सुनील दत्त पांडेय के चैम्बर में दोनों पक्षों के वकीलों की बैठक होगी, जिसमें सेटलमेंट पर चर्चा की जाएगी।कोर्ट चाहता है कि यह मामला जल्द से जल्द निपट जाए। यदि समझौता नहीं हो पाया तो आगे की सुनवाई में दोनों पक्ष — तेजप्रताप और ऐश्वर्या — को भी अदालत....

तेजप्रताप यादव-ऐश्वर्या राय तलाक केस: आज 4 बजे कोर्ट में सेटलमेंट के लिए दोनों पक्षों के वकीलों की होगी बैठक

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज अहम मोड़ आने वाला है। शाम 4 बजे सिविल कोर्ट के जस्टिस सुनील दत्त पांडेय के चैम्बर में दोनों पक्षों के वकीलों की बैठक होगी, जिसमें सेटलमेंट पर चर्चा की जाएगी।कोर्ट चाहता है कि यह मामला जल्द से जल्द निपट जाए। यदि समझौता नहीं हो पाया तो आगे की सुनवाई में दोनों पक्ष — तेजप्रताप और ऐश्वर्या — को भी अदालत में पेश होना होगा।

पिछली सुनवाई में क्या हुआ था
एक महीने पहले हुई सुनवाई के बाद तेजप्रताप यादव के वकील ने कहा था कि ऐश्वर्या की तरफ से कोई लिखित डिमांड नहीं आई है, केवल मौखिक सहमति है। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या ने गाड़ी और घर की मांग की थी, जिसका जवाब दिया जा चुका है। वकील के मुताबिक, तेजप्रताप ने 20 हजार रुपये का घर ऑफर किया था, लेकिन ऐश्वर्या वहां नहीं गईं।  वकील ने कहा कि मेरे क्लाइंट की इनकम 8 लाख रुपए सालाना है तो वह साढ़े तीन लाख रुपए का घर कैसे दे सकते हैं।'

राजनीतिक गतिविधियां भी चर्चा में
इस बीच तेजप्रताप यादव ने टीम तेजप्रताप यादव बनाकर VVIP पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे महुआ विधानसभा सीट से मैदान में उतरने की बात कह चुके हैं। वर्तमान में वे हसनपुर से RJD के विधायक हैं।बता दें कि तेजप्रताप को 25 मई को आरजेडी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। कारण था 24 मई को अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करना, जिसके बाद उनकी निजी जिंदगी पर सवाल उठने लगे। वहीं तेजप्रताप ने इस पर कहा — "प्रेम सब करते हैं, प्यार किया तो किया, कोई गलती नहीं की।"..कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।' बता दें कि पत्नी ऐश्वर्या के साथ डायवोर्स का मामला कोर्ट में चल रहा है और दूसरी तरफ तेजप्रताप ने अनुष्का के साथ प्यार की बात मान ली है।

शादी और विवाद का इतिहास 
बता दें तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। तेजप्रताप पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और रबड़ी देवी के बेटे हैं। ऐश्वर्या  चंद्रिका राय की बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं।शादी के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद ने अपने समधी चंद्रिका राय को सारण से टिकट दिया, लेकिन वह हार गए। 2019 में ही ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि राबड़ी देवी ने मुझे बाल खींचकर मारा है, राबड़ी आवास में गार्ड ने भी मुझे मारा है। राबड़ी देवी ने मेरा फोन छीन लिया। इसके बाद चंद्रिका राय और उनकी पत्नी दल-बल के साथ राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए थे। दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव ने भी ऐश्वर्या पर आरोप लगाए थे।