तेज रफ्तार बनी काल: लखीसराय-जमुई बॉर्डर पर सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, दो गंभीर
बिहार की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और दर्दनाक हादसे में तीन परिवारों के सपने चकनाचूर हो गए। लखीसराय-जमुई बॉर्डर स्थित नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, सभी छात्र शिवसोहना इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे सेमेस्टर के थे। बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद गुरुवार सुबह वे एक ऑटो में सवार होकर हॉस्टल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया...

बिहार की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और दर्दनाक हादसे में तीन परिवारों के सपने चकनाचूर हो गए। लखीसराय-जमुई बॉर्डर स्थित नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, सभी छात्र शिवसोहना इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे सेमेस्टर के थे। बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद गुरुवार सुबह वे एक ऑटो में सवार होकर हॉस्टल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया, जिससे मौके पर ही तीन छात्रों की मौत हो गई।
मारे गए छात्र और घायलों की पहचान
इस हादसे में समस्तीपुर निवासी पंकज कुमार, सरोज कुमार, और नालंदा जिले के चंडी निवासी साहिल कुमार की मौत हो गई। सभी की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच थी।वहीं, सीवान निवासी अंकित गुप्ता और अजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है।हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही तेतरहाट और जमुई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।घटना सीमावर्ती क्षेत्र में होने के कारण जमुई पुलिस ने शवों को सदर अस्पताल जमुई में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
सवाल वही है – आखिर कब थमेगा रफ्तार का कहर?
घटना की जानकारी मिलते ही शिवसोहना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई शिक्षक और छात्र मौके पर पहुंचे। कॉलेज परिसर में गहरा शोक व्याप्त है।जमुई ट्रैफिक इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष आर एन अकेला ने बताया,“मंझवे चेक पोस्ट से आगे एक ऑटो ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें तीन छात्रों की जान चली गई। दो छात्र घायल हैं, जिनमें से एक को पटना रेफर किया गया है। पोस्टमॉर्टम और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”वहीं राज्य की सड़कों पर हर दिन हो रहे हादसे सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्या तेज रफ्तार और लापरवाही का जिम्मेदार कोई नहीं?प्रशासन कब जागेगा? आखिर कब तक काली सड़कों पर खून की लकीरें खिंचती रहेंगी?