परिवहन विभाग की बड़ी पहल: मुंगेर से 16 अंतर-क्षेत्रीय मार्गों को मिली मंजूरी की सिफारिश,कई बड़े शहरों से होगा सीधा संपर्क
बिहार के मुंगेर जिले से अब राज्य के कोने-कोने तक सीधी बस और मालवाहक कनेक्टिविटी की राह खुल गई है। परिवहन विभाग ने मुंगेर से जुड़े 16 प्रमुख मार्गों को अंतर-क्षेत्रीय मार्ग के रूप में चिह्नित कर इन्हें अधिसूचित करने की सिफारिश कर दी है। इसका असर न सिर्फ परिवहन सेवा पर पड़ेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, कृषि उत्पादों की आपूर्ति और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।अभी तक इन मार्गों पर सरकारी अधिसूचना नहीं होने के कारण नियमित बस सेवा और माल परिवहन बाधित थे। आम यात्रियों से लेकर व्यापारियों तक को खासी परेशानियों का सामना....

बिहार के मुंगेर जिले से अब राज्य के कोने-कोने तक सीधी बस और मालवाहक कनेक्टिविटी की राह खुल गई है। परिवहन विभाग ने मुंगेर से जुड़े 16 प्रमुख मार्गों को अंतर-क्षेत्रीय मार्ग के रूप में चिह्नित कर इन्हें अधिसूचित करने की सिफारिश कर दी है। इसका असर न सिर्फ परिवहन सेवा पर पड़ेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, कृषि उत्पादों की आपूर्ति और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।अभी तक इन मार्गों पर सरकारी अधिसूचना नहीं होने के कारण नियमित बस सेवा और माल परिवहन बाधित थे। आम यात्रियों से लेकर व्यापारियों तक को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
आसान होगी किसानों और व्यापारियों की सप्लाई चेन
बता दें कि इस फैसले से मुंगेर से निकलने वाली सब्ज़ियां, अनाज, मछलियां और अन्य स्थानीय उत्पाद अब राज्य के बड़े बाजारों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे उत्पादकों को बेहतर मूल्य मिलेगा और कृषि व मत्स्य व्यवसाय को नई गति मिलेगी। वहीं दूसरी ओर, कच्चे माल और ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति में भी सुधार होगा, जिससे स्थानीय उद्योगों को लाभ होगा। ट्रांसपोर्ट परमिट की राह आसान होने से रोजगार के भी नए रास्ते खुलेंगे- खासतौर पर ड्राइवर, हेल्पर, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर और स्टाफ के रूप में, यह पहल न सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों को रफ्तार देगी, बल्कि युवाओं को भी रोज़गार का विकल्प देगी।
बिहार के कई बड़े शहरों से होगा सीधा संपर्क
मुंगेर को आमतौर पर एक ऐतिहासिक और प्रशासनिक केंद्र के रूप में जाना जाता है, लेकिन अब यह जिला बिहार के लॉजिस्टिक्स मैप पर भी चमकने को तैयार है।नए अधिसूचित रूट मुजफ्फरपुर, जयनगर, दरभंगा, कटिहार जैसे बड़े शहरों से जोड़ेंगे। यह कनेक्टिविटी न सिर्फ एक ज़िले को, बल्कि पूरे क्षेत्र को विकास के नए मॉडल की ओर ले जाएगी।परिवहन विभाग द्वारा जिन 16 मार्गों को अधिसूचित किया जा रहा है, वे बिहार के अंदर परिवहन और आर्थिक नेटवर्क को नया विस्तार देंगे। आने वाले समय में यह पहल मुंगेर को पूर्वी बिहार का ट्रांसपोर्ट और कॉमर्स हब बना सकती है। आपको बता दें कि फिलहाल मुंगेर के प्रमंडल होने के बावजूद यहां से आसपास के कई जिलों के लिए सीधी गाड़ियों की सुविधा नहीं है।