बिहार परिवहन विभाग को दो महीने में तीसरा सचिव मिला, मिहिर कुमार सिंह को मिला अतिरिक्त प्रभार,संदीप कुमार बने पथ निर्माण सचिव

बिहार सरकार ने मंगलवार शाम प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में देर शाम 1 जुलाई 2025 को अधिसूचना जारी की।इस फेरबदल में सबसे बड़ा बदलाव परिवहन विभाग में देखने को मिला, जहां महज दो महीने में तीसरे सचिव की नियुक्ति कर दी गई है। अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी....

बिहार परिवहन विभाग को दो महीने में तीसरा सचिव मिला, मिहिर कुमार सिंह को मिला अतिरिक्त प्रभार,संदीप कुमार बने पथ निर्माण सचिव
मिहिर कुमार सिंह

बिहार सरकार ने मंगलवार शाम प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में देर शाम 1 जुलाई 2025 को अधिसूचना जारी की।इस फेरबदल में सबसे बड़ा बदलाव परिवहन विभाग में देखने को मिला, जहां महज दो महीने में तीसरे सचिव की नियुक्ति कर दी गई है। अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह को परिवहन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाते हुए अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 एक साथ दो विभाग संभालेंगे मिहिर कुमार सिंह
बता दें कि परिवहन विभाग में लंबे समय से सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय अग्रवाल की जगह 28 अप्रैल 2025 को संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को लाया गया था। उन्होंने 1 मई को कार्यभार संभाला, लेकिन महज दो महीने बाद ही 1 जुलाई को उन्हें परिवहन विभाग से हटाकर पथ निर्माण विभाग का सचिव बना दिया गया।अब मिहिर कुमार सिंह, जो पहले से ही पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं, को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 जुलाई को अधिसूचना जारी की 

दो महीने में तीसरी बार बदला गया सचिव
बता दें कि नीतीश सरकार ने 28 अप्रैल 2025 को परिवहन विभाग में नए सचिव की पोस्टिंग की थी। संजय अग्रवाल की जगह संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को नया सचिव बनाया गया था लेकिन अभी दो महीने ही हुए थे कि बिहार सरकार ने उन्हें बदल दिया। संदीप कुमार आर पु़डकलकट्टी 1 मई को विभाग का चार्ज लिए और  दो महीना पूरा होते ही 1 जुलाई को उनका स्थानांतरण कर पथ निर्माण विभाग के सचिव के रूप में पोस्टिंग दे दी गई।