पटना में मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, बोल-बम के जयघोष से गूंजा इलाका 

पटना में मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, बोल-बम के जयघोष से गूंजा इलाका 

PATNA : इन दोनों देशभर में जमीन के नीचे कई दबे हुए कई मंदिर मिल रहे हैं. अब ऐसा ही कुछ राजधानी पटना के आलमगंज में भी हुआ है. बताया जा रहा है यहां पर करीब 500 साल पुराना एक शिव मंदिर मिला है. जो जमीन के अंदर दबा था. पटना के त्रिपोलिया के पास बीएनआर मोड है. इस मोड के ठीक अपोजिट साइट दक्षिण दिशा में नारायण बब्लू गली है. यही स्थानीय लोगों के द्वारा खुदाई के दौरान भव्य शिव मंदिर मिला है. शिव मंदिर को देखने से यही लग रहा है कि इसका डीजाइन बिलकुल गया के विष्णुपद मंदिर की तरह है. काले ग्रेनाइट पत्थर से बनाया गया है.

सबसे खास बात ये मंदिर इतने सालों तक दबे रहने बावजूद चमचमा रहा है. पटना शहर में ये एकलौता मंदिर है, जहां शिवलिंग के साथ चरण चिन्ह भी है. जो सम्भत भगवान विष्णु को समर्पित हो सकता है. करीब 500 साल पुराना शिव मंदिर मिलने के बाद मंदिर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. पूरे इलाके में जयकारे लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि जमीन मठ की है और उस जमीन पर खुदाई का काम चल रहा था.

वही, इस मंदिर के मिलने के बबा वहां के स्थानीय लोग काफी उत्साहित है. पूरा इलाका बोल-बम के जयघोष से गूंजा इलाका उठा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी और भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU