पटना में कल बड़ा ट्रैफिक बदलाव, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 8 से 3 बजे तक रूट बंद

पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियाँ जारी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचेंगे।गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा एसपीजी को सौंप दी गई है। वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए ताज....

पटना में कल बड़ा ट्रैफिक बदलाव, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 8 से 3 बजे तक रूट बंद

पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियाँ जारी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचेंगे।गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा एसपीजी को सौंप दी गई है। वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए ताज, मौर्या और चाणक्या जैसे प्रमुख होटलों में करीब 260 कमरे आरक्षित किए गए हैं।शाम को राजभवन में प्रधानमंत्री के सम्मान में विशेष भोज का आयोजन होगा, जिसमें लगभग 150 विशेष अतिथि शामिल होंगे।

ट्रैफिक में बड़े बदलाव
वहीं शपथ ग्रहण समारोह के कारण ट्रैफिक पुलिस ने कई महत्वपूर्ण मार्गों पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए हैं। कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों की आवाजाही गांधी मैदान के आसपास रोक दी जाएगी। 

बता दें कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभी से ही गांधी मैदान की ओर आने वाली एक लेन में बैरिकेडिंग लगा दी गई है। बता दें कि  भट्टाचार्या चौराहा से फ्रेजर रोड की उत्तरी दिशा, एसपी वर्मा रोड, बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, अशोक राजपथ और कृष्णा घाट से लेकर पश्चिम गंगा पथ की ओर जाने वाले कई हिस्से पूरी तरह ब्लॉक रहेंगे।डाकबंगला चौराहा से आने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला होते हुए भट्टाचार्या मोड़ से आगे डायवर्ट किया जाएगा और उन्हें गांधी मैदान की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षित जोन और वैकल्पिक मार्ग
वहीं दूसरी ओर जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क तक के पूरे मार्ग को सुरक्षित जोन घोषित किया गया है, जिसका उपयोग केवल आपात स्थितियों में ही किया जाएगा।बेली रोड से आने वाले रिक्शा, टेंपो और छोटे वाहनों को आयकर गोलंबर से पटेल पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा।बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे।

https://x.com/dm_patna/status/1990970162325967326

वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था
समारोह में आने वाले आम लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अशोक राजपथ में डबल डेकर ब्रिज के नीचे या कारगिल चौक के पहले गाड़ी लगा सकते हैं। मौर्या लोक में स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में भी 96 वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था है। वीर चंद पटेल पथ के सर्विस लेन में करीब 200 वाहन लगाए जा सकते हैं। बांस घाट वाले रोड में भी 100 वाहन लग सकते हैं। मिलर हाई स्कूल में आम जनों के लिए वाहन पड़ाव की व्यवस्था की गई है। पटना कॉलेज या साइंस कॉलेज में भी गाड़ी लगा सकते हैं।