लू को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, हीट-वेव की चपेट में बिहार के कई जिला 

लू को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, हीट-वेव की चपेट में बिहार के कई जिला 

PATNA : राजधानी पटना के साथ-साथ प्रदेश के अधिकांश जगहों पर भीषण गर्मी के चपेट में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटा के दौरान शेखपुरा,जमुई और बांका जिले में लू की स्थिति बनी हुई है. बेगूसराय, शेखपुरा और मोतिहारी राज्य के सबसे गर्म स्थान रहा, जहां का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच रहा. गया, डेहरी, मधुबनी और पटना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया गया.

24 घंटे के दौरान बांका, शेखपुरा और जमुई जिलों में भीषण लू की संभावना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बेगूसराय सबसे अधिक तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 5 दिनों से पटना सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में हीट-वेव जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं, प्रदेश में तेज गति से उत्तर-पछुआ हवा का प्रवाह जारी है.


मोतिहारी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, पटना में 40.6 भोजपुर का 40.5, औरंगाबाद में 41.5, गया में 41.8, नवादा में 41.7, शेखपुरा का 43,जमुई मं 41.7, बांका में 41.5, भागलपुर में 40.7 और कटिहार में 39.6 डिग्री वाल्मीकिनगर का 39.8, मधुबनी में 41.8, सुपौल में 40.2, पूर्णिया में 40.2, सिवान में 42, छपरा में 40.5,  रिकॉर्ड किया गया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU