बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा,सदन की कार्यवाही स्थगित

PATNA : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज शीतकालीन का तीसरा दिन है और आज विपक्ष के द्वारा प्रश्नउत्तर काल कार्य स्थगन प्रस्ताव में वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर चर्चा की मांग की गई. जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर ने इस विषय पर चर्चा से इंकार कर दिया. उसके बाद विपक्ष के द्वारा सदन के अंदर जोरदार हंगामा कर दिया.
आपको बता दे, बिहार विधानसभा के अंदर प्रश्न उत्तर काल के बाद कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा किया जाता है. ऐसे में आज विपक्ष के विधायकों की तरफ से कार्यस्थगन प्रस्ताव दिए गए थे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने यह निर्देश दिया कि, स्थगन प्रस्ताव में जो बातें कही गई है. वह बिहार से जुड़ा हुआ नहीं है. इसलिए इस विषय पर चर्चा नहीं होगी. लिहाजा विपक्ष के विधायक हंगामा करना शुरू कर दिया और इस पर चर्चा की मांग करने लगे. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसको लेकर साफ इनकार किया और नियमावली का भी हवाला दिया. उसके बाद भी विपक्ष के विधायक शांत नहीं हुई तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर में बैनर-पोस्टर लेकर महागठबंधन के विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. आरजेडी विधायक व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा कि, यह विधेयक केंद्र सरकार वापस ले नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें. विधानसभा से खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें. वक्फ की संपत्ति केंद्र सरकार हड़पना चाहती है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU