राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे बीएन कॉलेज,कहा-विद्या के मंदिर में इस तरह की घटनाएं नहीं करें..इससे बिहार का अपमान हो रहा है

पटना के बीएन कॉलेज में बमबाजी होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। BN कॉलेज कैंपस में बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडेय की मौत हो गई। जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने मामले को गंभीरता से लिया और खुद ही बीएन कॉलेज...

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे बीएन कॉलेज,कहा-विद्या के मंदिर में इस तरह की घटनाएं नहीं करें..इससे बिहार का अपमान हो रहा है

पटना के बीएन कॉलेज में बमबाजी होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। BN कॉलेज कैंपस में बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडेय की मौत हो गई। जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने मामले को गंभीरता से लिया और खुद ही बीएन कॉलेज कैंपस में शनिवार को पहुंचे। कॉलेज प्रशासन से बातचीत के साथ-साथ हॉस्टल का भी निरीक्षण किया। 

ऐसी घटनाओं से दुखी हूं-राज्यपाल 

 राज्यपाल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा है कि असामाजिक तत्व या फिर अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को पहचान कर यहां से हटाया जाए। बमबाजी की घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि विद्या के मंदिर में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसी घटनाओं से दुखी हूं। छात्रों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि विद्या के मंदिर में इस तरह की घटनाएं नहीं करें।इससे बिहार का अपमान हो रहा है। छात्रों का काम है पढ़ाई करना। कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन से भी अनुरोध है इस तरह की गतिविधियों को नहीं होने दें। सख्त कार्रवाई करें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी की जाए।

राज्यपाल से मिलने की जिद 

इधर, कॉलेज के गेट पर छात्र नेता समेत बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए। वे राज्यपाल से मिलने की जिद करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर हंगामा किया। बीएन कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि हेड काउंसलर बाला जी ने प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि 16 साल से प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। सिर्फ सत्ता में बैठे लोगों की दलाली करते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। घटना से पहले भी सुरक्षा की मांग की गई थी लेकिन, प्रिंसिपल ने अनदेखा कर दिया। राज्यपाल से मिलने आए थे। लेकिन, प्रशासन ने गेट पर ही जबरन रोक दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बम कांड के मुख्य आरोपी को गयाजी के सांडा से शनिवार सुबह  गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, बीएन कॉलेज हॉस्टल से पूर्ववर्ती दो अन्य छात्रों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों जहानाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।