बिहार के उपचुनाव के नतीजे आज, जानिए किसने बनाई अब तक बढ़त?

बिहार के उपचुनाव के नतीजे आज, जानिए किसने बनाई अब तक बढ़त?

PATNA : झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के अलावा बिहार के चार सीटों पर हुए उपचुनाव और यूपी के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव का हुए वोटो की गिनती चल रही है. अगर बिहार में हुए विधानसभा के चार सीटों का उपचुनाव की बात करें तो पहले राउंड की गिनती के बाद इमामगंज से राजद के रौशन मांझी ने 13352 वोट लाकर पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी दीपा मांझी को 11048 वोट आया है और जनसुराज के जितेन्द्र पासवान के खाते में 9588 वोट आए हैं. जबकि, बेलागंज और रामगढ़ में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है.

तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत ने बढत हासिल की है. वे करीब 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं. सीपीआई (एमएल) के राजू यादव दूसरे नम्बर पर हैं. बिहार की बेलागंज विधानसभा सीट से जेडीयू मनोरमा देवी को 7114 वोट मिले हैं. जबकि  RJD उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 4721 वोट मिले हैं. इसके अलावा जन सुराज पार्टी को महज 842 वोट हासिल हुआ है.

वहीं, इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. चारों सीटों पर 52 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा रामगढ़ में 58 प्रतिशत, तो सबसे कम तरारी में 50 फीसदी वोट पड़े थे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU