बिहार उपचुनाव के नतीजे आये सामने, चारों सीट पर NDA की जीत

PATNA : बिहार के चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं. आपको बता दें, बिहार के तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव हुए थे. आज उन चारों सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. बिहार के चार उपचुनाव सीटों पर NDA ने जीत हासिल की है. इस चुनाव में कहीं भी लालू और तेजस्वी यादव का जादू नहीं चला है, चाहे लालू के MY समीकरण की बात करें या फिर तेजस्वी का नया BAAP समीकरण दोनों बुरी तरह से फेल रहा है.
आपको बता दे, मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. बेलागंज में जदयू कैंडिडेट मनोरमा देवी को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा तरारी सीट पर भाजपा के कैंडिडेट विशाल प्रशांत को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा इमामगंज सीट पर जीतन राम मांझी की बहू हम कैंडिडेट दीपा मांझी को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा रामगढ़ सीट पर बसपा के कैंडिडेट को जीत हासिल हुई है.
बिहार उपचुनाव के नतीजे से यह साफ हुआ कि, बिहार में लालू यादव का जादू अब खत्म होता हुआ दिख रहा है. खुद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन उनकी भी हार हुई. लालू यादव खुद अस्वस्थ होते हुए भी कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया, लेकिन इसका कोई फायदा नजर होता हुआ नहीं दिखा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU