महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? नतीजा आने के बाद शुरू हो गया कवायद, जानिए पूरा गणित? 

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? नतीजा आने के बाद शुरू हो गया कवायद, जानिए पूरा गणित? 

DESK : जिस तरीके से महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. इसके बाद अब वहां अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसकी कवायद शुरू हो जाएगी, क्योंकि एक तरफ एकनाथ शिंदे हैं तो दूसरी तरफ अजीत पवार. अब देखना दिलचस्प होगा कि, महाराष्ट्र में अगला सीएम का चेहरा कौन बनेगा? क्योंकि 2022 में जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत किया था, उस वक्त उनके पास सिर्फ 40 विधायक थे बीजेपी के पास 105 विधायकों का समर्थन था लेकिन मुख्यमंत्री की कु्र्सी पार्टी ने शिंदे को दे दी. इसे पार्टी का बड़ा सियासी दांव माना गया. अभी जो चुनाव के नतीजे आये हैं. उसमें बीजेपी 120 से ज्यादा सीटों पर बढ़त में है. शिंदे की पार्टी 50 के करीब सीटें जीतती नजर आ रही है. 

आपको बता दे, महायुति में अजित पवार की पार्टी भी शामिल है. खुद अजित मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. उनकी पार्टी को करीब 40 सीटों पर बढ़त हासिल है तो बीजेपी और अजित की पार्टी भी मिलकर आसानी से महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी. यह समीकरण एकनाथ शिंदे के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है. यही वजह है कि, शिंदे अभी सीएम पद पर तो दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन मिलकर फैसला करने की बात कर रहे हैं. वहीं, अजित गुट ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है.

इस बार NDA ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में सीएम फेस घोषित नहीं किया और नतीजे के बाद तय करने की बात कही थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि, महाराष्ट्र में बीजेपी एकनाथ शिंदे के साथ जाती है या अजीत पवार के साथ या दोनों को मिलाकर आपसी सहमति से एक मुख्यमंत्री दे पता है, या किसी नए चेहरे पर इस बार बीजेपी दावा खेलेगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU