शेखपुरा में थानाध्यक्ष ने जाति पूछकर ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, थूक चटवाया :पीड़ित से कहा- मुझे ब्राह्मण पसंद नहीं
बिहार के शेखपुरा जिले में पुलिस की बर्बरता का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। मेहूस थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर पर आरोप है कि उन्होंने एक ऑटो चालक की सरेआम और फिर थाने में बेरहमी से पिटाई की। घटना 30 जून की रात की है जब प्रद्युम्न कुमार, एक ऑटो चालक, बारिश में अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि उसने पीछे से आ रही थानाध्यक्ष की गाड़ी को साइड नहीं दिया। इससे नाराज थानाध्यक्ष ने उसे जबरन थाने....

बिहार के शेखपुरा जिले में पुलिस की बर्बरता का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। मेहूस थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर पर आरोप है कि उन्होंने एक ऑटो चालक की सरेआम और फिर थाने में बेरहमी से पिटाई की। घटना 30 जून की रात की है जब प्रद्युम्न कुमार, एक ऑटो चालक, बारिश में अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि उसने पीछे से आ रही थानाध्यक्ष की गाड़ी को साइड नहीं दिया। इससे नाराज थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर ने उसे जबरन थाने ले जाकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटा।
“ब्राह्मण से नफरत करता हूं” – थानाध्यक्ष का कथित बयान
बताया जा रहा है कि युवक से जाति पूछा गया और उसको ब्राह्मण होने की सजा दी गई। वहीं पीडि़त ऑटो चालक प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि उसको पहले सड़क पर पीटा गया और फिर थाने में उसकी पिटाई की गई। वहां उसकी जाति पूछकर थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर ने कहा कि वह ब्राह्मण से नफरत करता है। इतना कहने के बाद पीड़ित ऑटो चालक को थूक भी चटवाया गया। पीड़ित ऑटो चालक ने दारोगा की गिरफ्तारी की मांग की है।
विधायक और एसपी की त्वरित कार्रवाई
इस बीच घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के जरिए बरबीघा विधायक सुदर्शन को मिली तो विधायक ने तुरंत शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक को सूचित कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) डॉक्टर राकेश कुमार को जांच के लिए भेजा। एसडीपीओ की जांच में थानाध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। शेखपुरा पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस कार्रवाई की पुष्टि की। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और जवाबदेही पर सवाल उठाए हैं।