सीतामढ़ी में बागमती नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिजन में मचा कोहराम 

सीतामढ़ी में बागमती नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिजन में मचा कोहराम 

SITAMARHI : अभी बिहार के सीतामढ़ी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां बागमती नदी में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. तीन बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है. वही एक बच्चे का शव अभी तक नहीं बरामद हुआ .है इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच को हराम मचा है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.

 

ये घटना सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव की है. जहां एक साथ चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि, भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए यहां चारों बच्चे नदी में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में जाने से चारों बच्चे डूब गए. जैसे ही इस घटना की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची. पूरे इलाके में कोहराम मच गया. इस नदी किनारे देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़ी.

 

वही, ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने गोताखोर की मदद से नदी से तीन बच्चों के शव को बरामद कर लिया, जबकि चौथे बच्चे का शव अभी भी बरामद नहीं हुआ है. जिसकी तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU