पटना कोचिंग सेंटर में सीट पर बैठने को लेकर विवाद, छात्र को मिली जान से मारने की धमकी,थाना पहुंच पीड़ित बोला-बचा लीजिए
राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में सीट पर बैठने को लेकर दो छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र को गांधी मैदान थाने की शरण लेनी पड़ी।छात्र ने पुलिस के सामने गुहार लगाई -सर, मेरी जान बचा लीजिए… वो मुझे मार देगा। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने 26 जून को कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था और 1 जुलाई से क्लास में आना शुरू किया। यह उसका क्लास....

राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में सीट पर बैठने को लेकर दो छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र को गांधी मैदान थाने की शरण लेनी पड़ी।छात्र ने पुलिस के सामने गुहार लगाई -सर, मेरी जान बचा लीजिए… वो मुझे मार देगा। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने 26 जून को कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था और 1 जुलाई से क्लास में आना शुरू किया। यह उसका क्लास का दूसरा दिन था। वह एक खाली सीट के पीछे बैठ गया, लेकिन वहां पहले से मौजूद एक छात्र ने आपत्ति जताई। छात्र ने कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड की सीट के पीछे कैसे बैठ गए ? तुम वहां से हटो, वहां नहीं बैठो। मैं हटने को भी तैयार हो गया।आगे कहा कि जब मैं टॉयलेट गया तो वो कहने लगा कि मेरे ऊपर 3 हाफ मर्डर का केस है। बाहर निकलो तुम्हें बताता हूं। मैं अपनी जान बचाने के लिए थाने पर आया हूं।यहां रहूंगा तो सेफ है, वरना मुझे वो जान से मार देगा।
बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कोचिंग में तनाव
बता दें कि डर और घबराहट के मारे छात्र कोचिंग से सीधे गांधी मैदान थाना पहुंच गया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी से उसने कहा कि उसकी जान को खतरा है और पुलिस उसकी मदद करे। छात्र ने पुलिस को पूरी घटना विस्तार से बताई और कहा कि उसे उस छात्र से जान का खतरा है।बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र पटना में अपने बड़े भाई के साथ किराए के मकान में रहता है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह बेहद डरा हुआ था और बार-बार कह रहा था कि कोचिंग सेंटर में अब वह सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। छात्र का यह डर केवल उसकी मानसिक स्थिति को ही नहीं, बल्कि कोचिंग संस्थानों के भीतर सुरक्षा और अनुशासन की कमी को भी उजागर करता है।
छात्र की शिकायत को गंभीरता से लिया
बता दें कि गांधी मैदान थाने की पुलिस ने छात्र की शिकायत को गंभीरता से लिया है और उसे हरसंभव सुरक्षा देने की बात कही है। साथ ही, इस मामले में कोचिंग संस्थान से भी बात की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पटना जैसे शैक्षणिक हब में छात्रों की सुरक्षा, मानसिक शांति और पढ़ाई का माहौल सुनिश्चित करना न केवल कोचिंग संस्थानों बल्कि प्रशासन की भी जिम्मेदारी है।