हरियाणा के परिणाम के बाद दिलीप जायसवाल ने INDI गठबंधन पर किया जोरदार हमला, कहा - नफरत परोसने वाला कभी मोहब्बत की दुकान नहीं खोल सकता
PATNA : आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए, विधानसभा इलेक्शन का परिणाम सामने आ रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, हरियाणा में फिर से तीसरी बार भाजपा पूर्ण बहुमत में आती दिख रही है. इसी को लेकर देश भर के सभी भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. हर लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं.
ऐसे में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी सबको बधाई दिया है और उन्होंनेINDI गठबंधन और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि, INDI गठबंधन के लोग ने पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से गंदा माहौल बनाने का काम किया है. यह लोग विदेशी ताकतों के साथ काम कर रहे हैं. हरियाणा की जनता ने फिर से एक बार बीजेपी पर भरोसा दिखाया है और पूर्ण बहुमत देने का काम किया है.
वही, राहुल गांधी के बारे में दिलीप जायसवाल ने कहा कि, वो कभी भी देश के बारे में अच्छा नहीं सोच सकता. इस देश का नमक खाने वाला आदमी राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की बुराई करता है. नफरत परोसने वाला कभी भी मोहब्बत की दुकान नहीं खोल सकता है. जबकि बीजेपी मोहब्बत के नाम पर वोट मांगती है. इस दौरान दिलीप जायसवाल ने गुनगुनाया.. नफरत के नाम पर ना सियासत के नाम पर बीजेपी वोट मांगती है मोहब्बत के नाम पर...
REPORT - KUMAR DEVANSHU