तेजस्वी ने कहा-अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला, 110 आपराधिक घटनाओं का किया जिक्र, CM नितीश को घेरा
PATNA : बिहार में इन दिनों क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुरू से ही सरकार पर आक्रामक दीखते है और आज तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए, बिहार में बढ़ते अपराधी के घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि, बिहार में अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 110 आपराधिक घटनाओं का भी लिस्ट भी जारी किया है.
आपको बता दे, नेता प्रतिपक्ष ने विगत दिनों में बिहार में हुए हत्याओं की सूची जारी की और तेजस्वी से ट्वीट कर लिखा कि, ”बिहार में अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला है." ख़बरदार खबरनवीसों अगर किसी ने इसे जालिम राज, जंगलराज और दैत्य राज कहा तो? यह विशेषाधिकार तो इस राज के संरक्षकों और प्रधानमंत्री जी को ही है. विगत दिनों में रूह को कंपकंपाने वाली केवल और केवल मुख्य हत्याओं- “मुख्य हत्याओं” का संक्षिप्त लेखा-जोखा.
अब जानिये वह 110 घटनाएं कौन-कौन सी हैं?
1. अररिया में बदमाशों ने की कारोबारी की हत्या
2. पटना में सब्जी विक्रेता की पीट पीट पर हत्या
3. बांका में दिव्यांग वृद्ध दंपति की हत्या
4. पटना के खगोल में युवक की गला दबाकर हत्या
5. भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
6. गया में युवक की गोली मारकर हत्या
7. मुंगेर में रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या
8. बेगूसराय में बिजली कंपनी के ऑपरेटर की हत्या
9. नवादा में युवक की गोली मारकर हत्या
10. नवादा में सड़क किनारे युवक की हत्या
11. पटना-फुलवारीशरीफ में गला घोंट युवक की हत्या
12. बिहटा में युवक की पीट-पीटकर हत्या
13. मधुबनी-बेनीपट्टी में ठेकेदार की गोली मार हत्या
14. बेगूसराय-युवक के हाथ पैर व सर काट कर हत्या
15. पटना-सब्जीबाग में कारोबारी की गोली मार हत्या
16. गोपालगंज के थावे में युवक की गोली मार हत्या
17. सासाराम में बाइक सवार की गोली मारकर हत्या
18. पटना के बिहटा में कम्पाउंडर की हत्या
19. बांका के चांदन में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
20. अररिया में दवा व्यवसायी की गोली मार हत्या
21. सारण में गोली मारकर कारोबारी की हत्या
22. मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या
23. सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या
24. पालीगंज में महिला की पीट पीट कर हत्या
25. प.चंपारण के चनपटिया में वार्ड सदस्य के पुत्र की हत्या
26. उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक की पीट कर हत्या
27. जहानाबाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
28. मधुबनी के बिस्फी में सिर कूचकर महिला की हत्या
29. खगड़िया के बेलदौर में युवक की गोली मारकर हत्या
30. गोपालगंज में युवक की धारदार हथियार से हत्या
31. मधुबनी में एक वृद्ध की हत्या
32. समस्तीपुर में सातवीं कक्षा के छात्र की हत्या
33. भागलपुर में ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या
34. मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या
35. पटना में बुजुर्ग दंपति की हत्या
36. खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या
37. जमुई में मां-बेटे का शव मिला
38. कैमूर में युवक की गला रेतकर हत्या
39. सीवान के गोरियाकोठी में युवक की गोली मार हत्या
40. मुजफ्फरपुर में कांट्रेक्टर की गोली मार हत्या
41. मुजफ्फरपुर दुकानदार गोली को मारी
42. समस्तीपुर में पिकअप वैन चालक की हत्या
43. मधुबनी में युवक की हत्या
44. बांका में युवक की हत्या
45. जहानाबाद में डबल मर्डर,2 की गोली मार हत्या
46. रोहतास में पूर्व बीडीसी की गोली मार हत्या
47. समस्तीपुर में किसान की गोली मार हत्या
48. पूर्वी चंपारण में युवक की हत्या
49. मधुबनी के बेनीपट्टी के युवक की पटना में हत्या
50. खजौली, मधुबनी के युवक की गला रेतकर हत्या
51. सारण के मढ़ौरा में अधेड़ की हत्या
52. मधुबनी के धनहा में महिला की हत्या
53. सिवान में युवक की गोली मारकर की हत्या
54. पटना के दानापुर में युवक की गोली मारकर हत्या
55. सहरसा में पिता-पुत्रों पर हमला; बेटे की हत्या
56. मुजफ्फरपुर के कांटी में बुजुर्ग की गोली मार हत्या
57. किशनगंज में महिला की हत्या
58. बेगूसराय में छात्र को बदमाशों ने चाकू से गोद डाला
59. समस्तीपुर मे युवक की पीट पीटकर मार डाला
60. छपरा में ईंट-भट्ठा संचालक की बेरहमी से हत्या
61. पटना के दानापुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
62. मधुबनी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
63. खगड़िया में किशोर की हत्या
64. बक्सर के चौसा में किसान नेता की हत्या
65. भोजपुर के जगदीशपुर में नाबालिग की हत्या
66. पटना सिटी में किशोर की गोली मार की हत्या
67. आरा में 9 माह के बच्चे की चोरी के बाद हत्या
68. सासाराम-युवक की पीट-पीटकर हत्या
69. पटना मालसलामी में युवक की गोली मारकर हत्या
70. मुजफ्फरपुर के कटरा में छात्र की चाकू गोद कर हत्या
71. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में महिला की हत्या
72. मधेपुरा में घर के बाहर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
73. पटना के मसौढ़ी में विवाहिता की हत्या
74. पटना में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
75. शिवहर में आंखें फोड़ कर मजदूर की हत्या
76. पटना के फुलवारी में बस कंडक्टर की गोली मार कर हत्या
77. पटना के दानापुर में दुकानदार की हत्या
78. पूर्वी चंपारण में आंगनबाड़ी सहायिका की गोली मार हत्या
79. पटना के नौबतपुर में युवक की हत्या
80. पूर्णिया के कस्बा में युवक की हत्या
81. सिवान में शिक्षक की गोली मारकर हत्या
82. कटिहार में लापता युवक की हत्या
83. जमुई में लापता युवक की धारदार हथियार से हत्या
84. बेगूसराय में आर्केस्ट्रा डांसर की बेरहमी से हत्या
85. सासाराम में गोली मारकर नर्तकी की हत्या
86. पटना के बाढ़ में 17 वर्षीय किशोर की गोली मार कर हत्या
87. पटना के पुनपुन में कारोबारी की गोली मारकर हत्या
88. पश्चिमी चंपारण युवती की बलात्कार बाद हत्या
89. पटना के बख्तियारपुर में युवक की हत्या
90. पटना में एक युवक की घर के पास गोली मारकर हत्या
91. मधुबनी में लापता युवक की हत्या
92. समस्तीपुर में मुर्गी फार्म संचालक की गोली मारकर हत्या
93. बेगूसराय में घर में घुसकर युवक की गोली मार हत्या
94. सहरसा में अधेड़ की हत्या
95. सीतामढ़ी में नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या
96. पटना के बाढ़ के में अपहृत युवक की हत्या
97. मुंगेर में घर से बुलाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या
98. समस्तीपुर में अधेड़ उम्र के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
99. भागलपुर के सुल्तानगंज में दुकानदार की हत्या
100. भभुआ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
101. बेगूसराय में चार दिन से लापता शख्स का शव मिला
102. कटिहार में दुकानदार को चाकू से गोद डाला
103. कैमूर में युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या
104. पश्चिमी चंपारण में चौकीदार की हत्या
105. पटना में मॉब लिंचिंग, दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या
106. भागलपुर में लापता नाबालिग की गोली मारकर हत्या
107. मुंगेर में किशोर की गोली मारकर हत्या
108. खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या
109. पटना में अकेले रह रहे बुजुर्गों की लगातार हो रही है हत्याएँ
110. पटना में गंगा नदी और आसपास के नालों में लगातार मिल रहे शव
जी हां, इन 110 घटनाओं का जिक्र करते हुए, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को घेरा है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ते जा रहा है और इसको रोक पाने में नीतीश सरकार फेल है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU