रामकृष्णा नगर थाने के ASI की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल 

रामकृष्णा नगर थाने के ASI की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल 

PATNA : राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाने के एक ASI को सिविल ड्रेस में अनुसंधान करना महंगा पड़ गया. दरअसल, राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाने के शिवनगर इलाके में दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई थी. इस मामले को सुलझाने के लिए ASI साहब सिविल ड्रेस में चले गए. इसके बाद वहां ASI के साथ धक्कामुखी की गई और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस पूरे घटना का वहां लोगों ने वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो रहा है. खैर, इस वीडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक सिविल ड्रेस में आदमी है और उसको चारों तरफ से लोग घिरे हुए हैं और उसके साथ धक्कामुखी और मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित ASI की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है.

 

दरअसल, रामकृष्णा नगर थाना इलाके के शिवनगर के निवासी अनिमेष कुमार मंगलवार को दीपावली पर खरीदारी करने अपनी गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान कुछ युवक रास्ता जाम कर शरारत कर रहे थे. अनिमेष कुमार ने इसका विरोध किया, तो वहां मौजूद युवकों ने मारपीट की थी साथ ही गोली मारने की धमकी दी थी. अनिमेष कुमार ने इसकी लिखित शिकायत रामकृष्ण नगर थाने में की थी. इस मामले की जांच करने रामकृष्ण नगर थाने के ASI अरुण कुमार शुक्रवार की देर रात शिवनगर पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही उन्होंने इसकी जांच शुरू की तो कुछ युवक अरुण कुमार के साथ धक्कामुक्की के साथ पिटाई भी कर दी.

 

वही, मामले के संज्ञान में आते के साथ ही रामकृष्णा नगर थाना ने कार्रवाई करते हुए, पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान दीपक कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार और बलविंदर के रूप की है. पुलिस ने कहा कि, इन सभी के ऊपर जांच के बाद कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU