श्राद्धकर्म में नर्तकियों के ठुमके के सामने एक युवक की मौत, हादसे के बाद इलाके में दहशत 

श्राद्धकर्म में नर्तकियों के ठुमके के सामने एक युवक की मौत, हादसे के बाद इलाके में दहशत 

NALANDA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक श्रद्धा कम चल रहा था. उसमें नर्तकियों के ठुमके लगा रहे थे. इस बीच फायरिंग में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. यह घटना नालंदा के करायपर सुराय थाना के मखदुमपुर गांव की है. जहां श्राद्ध समारोह में नृत्यांगना के प्रदर्शन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है.

वही, मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय आशीर्वाद कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, मखदुमपुर गांव में के हरेंद्र यादव की मां का देहांत हो जाने के बाद भोज का आयोजन किया गया था. उसी में अनधिकृत रूप से नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अनिल यादव ने गोली चलाई इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई.

अगले सुबह पुलिस को इस घटना की सूचना मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तबतक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU