आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट..आतंकी हमले पर सीएम नीतीश,जीतनराम मांझी बोले-ये नया भारत है चुन-चुनकर मारेंगे
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई मासूम पर्यटकों की जान चली गई। पहलगाम जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। उस धरती को कुछ नापाक मंसूबों वाले आतंकवादियों ने मासूमों की खून से लाल कर दिया। वहां की वादियों में गूंजती गोलियों की आवाज और मासूमों की चीख ने ना सिर्फ...

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई मासूम पर्यटकों की जान चली गई। पहलगाम जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। उस धरती को कुछ नापाक मंसूबों वाले आतंकवादियों ने मासूमों की खून से लाल कर दिया। वहां की वादियों में गूंजती गोलियों की आवाज और मासूमों की चीख ने ना सिर्फ वहां मौजूद सैलानियों की रूह कंपा दी, बल्कि सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे उनके परिवारों में भी खौफ की लहर दौड़ा दी। आतंकी हमले से पूरे देश में उबाल है। वहीं सीएम नीतीश और जीतनराम मांझी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
पहलगाम हमले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुःखद. यह घटना निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।
जीतन राम मांझी ने एक्स (X)पर किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि - हम हमलावरों को बता देना चाहते हैं कि भारत अब वह भारत नहीं जहां एक गाल पर थप्पड़ मारने पर दूसरा गाल बढ़ा दिया जाता था, ये नया भारत है चुन-चुनकर मारेंगे। ऐसी मौत मारेंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दहशतगर्द शब्द भूल जाएंगी।
ललन सिंह ने हमले को बताया पीड़ादायक
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी इस आतंकी हमले को पीड़ादायक बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत पीड़ादायक और निंदनीय है। इस कायराना हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं हैं. ईश्वर शहीदों को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।"
जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सामूहिक बंद के आह्वान के बाद जम्मू में बाजार बंद हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत होने की खबर है। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।