PAHALGAM TERROR ATTACK:पहलगाम आतंकी हमले पर बोले चिराग पासवान...आतंकियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर देश भर में रोष व्याप्त है। वहीं आमजन से लेकर देश के शिर्ष नेताओं तक ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस कृत्य को लेकर नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय..

PAHALGAM TERROR ATTACK:पहलगाम आतंकी हमले पर बोले चिराग पासवान...आतंकियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर देश भर में रोष व्याप्त है। वहीं आमजन से लेकर देश के शिर्ष नेताओं तक ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस कृत्य को लेकर नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गहरा शोक जताया है। 

आतंकियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा

केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान ने पहलगाम आतंकी हमले पर एक्स के जरिए कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायराना हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक है। इस हमले में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस अमानवीय कृत्य को करने वाले आतंकियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"

जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सामूहिक बंद के आह्वान के बाद जम्मू में बाजार बंद हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत होने की खबर है। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हमले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आतंक की जड़ें अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुईं हैं। गौरतलब हो कि 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद ये दूसरा बड़ा अटैक है। पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के 47 जवानों की जान चली गई थी।