गिरिडीह के बेंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने शादी से लौट रहे स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, 6 से अधिक लोग हुए घायल,चल रहा इलाज
बेंगाबाद - मधुपुर एनएच में डाकबंगला के समीप शादी से लौट रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जेसीबी मशीन के माध्यम से पलटा हुआ स्कॉर्पियो को सीधा करवाया। इसके साथ ही वाहन में फंसे मधुपुर निवासी मो. मोईन..

बिहार में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। राज्य में पिछले कुछ महीनों में कई सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं। बिहार में हो रहे सड़क दुर्घटना की कई वजह में से एक वजह तेज रफ्तार का कहर भी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो या सड़क हादसे में लोग घायल ना होते हों। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गिरिडीह से निकल कर सामने आ रहा है।
आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
दरअसल गिरिडीह के बेंगाबाद - मधुपुर एनएच में डाकबंगला के समीप शादी से लौट रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पलट गया। इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
स्कॉर्पियो में 9 लोग सवार थे
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में 9 लोग सवार थे। सभी मधुपुर से शादी समारोह में शामिल होने रांची गए थे। वहीं से वापस घर लौटने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो वहीं पलट गया और सभी लोग स्कॉर्पियो के अंदर फंस गए।दुर्घटना की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आए और मदद की।
बेंगाबाद थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची
बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जेसीबी मशीन के माध्यम से पलटा हुआ स्कॉर्पियो को सीधा करवाया। इसके साथ ही वाहन में फंसे मधुपुर निवासी मो. मोईन, मो. गुड्डू, फरजाना परवीन, गौस रजा, शाहिदा खातून एवं फरजाना परवीन को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल और नवजीवन हॉस्पिटल में चल रहा है।
बालू लदे ट्रक और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो में टक्कर
वहीं दूसरी ओर रविवार सुबह मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। घटना सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं। गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से गायब हो गया। वहीं ट्रक के चक्के बाहर निकल आए ।