समस्तीपुर में डबल मर्डर, आपसी रंजिश में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी
SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच में हिंसक झड़प हुई है और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. यह घटना समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना के करीमनगर नगर पंचायत के हिमानपुर गांव की है.
जहां बीती रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प के बाद गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है. वहीं मृतक की पहचान 42 वर्षीय नवीन कुमार सिंह और 24 वर्षीय गौरव कुमार सिंह उर्फ गोलू के रूप में हुई है. वही जख्मी की पहचान 24 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, दोनों पक्ष में डेढ़ दशक से भूमि विवाद चल रहा था. शनिवार को दिन में ही इस विवाद को लेकर बहस हुई थी. गौरव के भागना की छठी थी. जिसके कारण उसका परिवार चुप रह गया. वही रात 11:30 बजे छठी का भोज खत्म होने के बाद दोनों पक्ष में फिर से गाली-गलौज के बाद हाथापाई करने लगे और गोली चलाने लगे. दोनों पक्ष ने आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाई गई.
सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही गांव पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए गांव में ही कैंप कर रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी छानबीन में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU