साली के प्यार में जीजा दीवाना, पत्नी का कराया प्लांड मर्डर, पति पहुंच गया सलाखों के पीछे
GAYA : बीते 10 दिसंबर को गया में एक महिला की हत्या की गई थी. इस मामले का आज गया पुलिस ने खुलासा कर दिया है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. दरअसल 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधि बीघा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुडी बाजार के बीच एक दंपती के साथ लूटपाट हुई थी. लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया और हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किया है. मृतक महिला की पहचान अंजली कुमारी के रूप में हुई थी.
जब इस मामले का खुलासा पुलिस ने किया तो सभी हैरान हो गए. इस हत्याकांड के पीछे जीजा साली के प्यार की बात सामने आई. इसको लेकर एसएसपी आशीष भारती बताया कि कारोबारी पंकज कुमार को अपनी ही साली से प्यार हो गया. इसके बाद वह उसे अपनी पत्नी बनना चाहता था और बीच में अड़चन पत्नी अंजलि बन रही थी, फिर पंकज कुमार और उसकी साली ने मिलकर एक सुनियोजित तरीके से प्लान बनाया और कॉन्ट्रैक्ट देकर अंजलि की हत्या करा दी.
वही, हत्या के बाद कारोबारी पंकज कुमार बीमा कंपनी को भी चूना लगाने के चक्कर में था. दरअसल बीते कुछ महीना पहले ही उसने अपने पत्नी के नाम से पांच-पांच लाख रुपए के दो बीमा कराए थे. इस खुलासे के बाद बीमा कंपनी का यह पैसा बच गया है. इस पूरे प्रकरण को देखने से यह पता चलता है कि आप कितना भी बढ़िया प्लान करके अपराध कर लो, अगर पुलिस की अनुंसधान सही तरिके से हो जाये तो कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है. अब इश्क़ का बुखार पंकज और उसकी साली का सलाखों में उतरेगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU