Vanavar Mahotsav : जहानाबाद में वाणावर महोत्सव में कलाकारों ने लोगों को झुमाया, अघिकारियों ने की शिरकत  

Vanavar Mahotsav : जहानाबाद में वाणावर महोत्सव में कलाकारों ने लोगों को झुमाया, अघिकारियों ने की शिरकत  

JEHANABAD : जहानाबाद में आज वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया. जहानाबाद पर्यटन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से वाणावर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. आयोजन जहानाबाद के मखदुमपुर के बराबर पहाड़ी के तलहटी में पाताल गंगा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, जहानाबाद सदर विधायक, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार , समेत कई अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया.

 

वाणावर महोत्सव के अवसर पर पार्श्व गायिका भव्या पंडित, बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जोली मुखर्जी, हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी तथा स्थानीय कलाकारों लोक गायिका सुश्री वैष्णवी कुमारी, लोक गायक हरिशंकर प्रसाद सिंह, स्पर्श कार्यक्रम के तहत दिव्यांग विद्यार्थी सूरज कुमार ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया.

इस कार्यक्रम को देखने के लिए जहानाबाद के दूर दराज के इलाकों से लोग पहुंचे. जिला अधिकारी ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन वाणावर के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है. जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. रोपवे बन जाने से श्रद्धालुओं को बाबा सिद्धनाथ के मंदिर में पहुंचने में काफी सहूलियत होगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU