बेगूसराय के लोहिया नगर ओवरब्रिज हुआ जर्जर, बड़ी वाहनों का आवागमन जारी , कभी भी हो सकती है बड़ी घटना?

बेगूसराय के लोहिया नगर ओवरब्रिज हुआ जर्जर, बड़ी वाहनों का आवागमन जारी , कभी भी हो सकती है बड़ी घटना?

BEGUSARAI : बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं, लेकिन इससे बिहार सरकार कुछ सीख नहीं ले रहा है. पुल गिरने के चलते बिहार सरकार की खुब किरकिरी भी हो रही है, लेकिन पुल को लेकर बिहार सरकार गंभीर नहीं दिख रहा है. अभी हम बात कर रहे हैं, बेगूसराय के लोहिया नगर ओवरब्रिज की. जहां हमारे संवाददाता पहुंचे और और पुल का निरीक्षण किया. पुल में बड़े-बड़े दरार दिखे. पुल के ऊपर बोर्ड पर विभाग के द्वारा यह लिखा गया कि, इस पुल पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद भी उस पुल पर लगातार भारी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है.

 

जब हमारे संवाददाता ने लोहिया नगर के स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने भी कहा कि, पुल की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. इसके बावजूद भी इस पुल से भारी वाहनों का परिचालन लगातार किया जा रहा है. प्रशासन के द्वारा चेतावनी तो दी गई है, लेकिन इसको कोई नहीं मान रहा है और यह एक तरीके से प्रशासन का विफलता है.

 

लोहिया नगर के स्थानीय लोगों ने देसवा न्यूज़ को बधाई देते हुए कहा कि, आपने इस गंभीर मुद्दे को सबके सामने लाया. स्थानीय लोगों ने भी यह साफ तरीके से कहा कि, पुल जर्जर हो चुका है. उसके बावजूद पुल से भारी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. देसवा न्यूज़ भी बेगूसराय के संबंधित विभाग के वरीय अधिकारीयों से आग्रह करता है कि, आप पुल पर भारी वाहनों के हो रहे आवागमन की जांच करे. ताकि कोई बड़ा हादसा होने से डाला जा सके, क्योंकि उस पुल के नीचे कई लोग अपना आशियां बनाकर रहते है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU